सिर पर फूल
लिटिल ड्रैगन उवाचः अभी कल ही मैं अपने लिटिल ड्रैगन के साथ एक बर्थडे में जा रहा था, दोस्त के घर पहुँचने से पहले जब हम उसके मोहल्ले से गुजर रहे थे तो हमारे सामने कुछ लड़को ने सड़क क्रास की। सड़क क्रास करने वालों में एक सरदार बच्चा भी था (छोटी पगड़ी वाला सरदार)। अपना लिटिल ड्रैगन उसे देखते ही बोला, “हे लुक! ही हैज ए फ्लावर आन हिज हैड (सरदार बच्चे के सिर पर छोटी सी पगड़ी बंधी थी सफेद कपड़े में और अपने ड्रैगन ने शायद पहली बार कोई सरदार बच्चा देखा था)।
Leave a Reply
1,864 views |
May 13th, 2007 at 12:18 pm
अब अगली बार किसी सरदार दोस्त से मिलने जाएं तो लिटल ड्रैगन को फ्लावर वाली बात समझा दें।
May 13th, 2007 at 9:13 pm
बालक है भई. ऐसी ही कितनी आश्चर्यजनक वस्तुऐं देखेंगे. उसे समझा जरुर देना आगे के लिये.